Ad Blocker Detected
Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by disabling your ad blocker.
सिवान | अजमत खान ने आज एक कृतिमान रच कर पुरे बिहार में हलचल मचा दिया ! अज़मत खान अपने बचपन से ही क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले आज आयोजित N.P.C के तरफ से खेलते हुये.
32 गेंद में 100 (12 छ्के और 5 चौके के मदद से इस ग्राउंड पे सबसे कम गेंद पे सेंचुरी लगाने का कृतिमान बनाया !
सऊदी में खेले जाने वाले मुकाबले में वो Man of the Match & Series बने.
देखे इस खिलाड़ी की कहानी – बचपन से ही क्रिकेट को अपना GOD मानने वाले इस खिलाड़ी को आखिर कार मंजिल मिल ही गया | सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी -जॉन खेरिया ने अगले साल होने वाले मुकाबले के लिए उन्हें Team का Captain बनाए हैं |
यहाँ पे आये दर्सको ने अजमत खान के छक्के और चौके का पूरा लुफ्त उठाये | N.P.C के कप्तान ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए N.P.C ने 20 ओवर में 190 रन बनाये |इसके जवाब में R. XI की पूरी टीम 149 पे ढेर हो गयी | परवेज़ आलम ने अपने टीम के लिए 4 विकट लिए | उनका इकॉनमी रेट बहुत ही अच्छा रहा 4 ओवर में सिर्फ 13 दिए | इकनॉमी कंडीशन्स के कारण अजमत ने अपना पढ़ाई बिच में रोक दिया था | और सऊदी में पैसा कमाने चले गए | सूत्रों का कहना है की अगर वो इसी रफ़्तार से अपना खेल खेलते रहे तो उनका सेलेक्शन U.A.E uni-tech में हो सकता है |
आइये इस क्रिकेटर के कुछ पिछले रिकार्ड्स पे नज़र डालते है | अजमत खान अपना क्रिकेट सिवान में शुरु किए थे | उस टाइम उनको 6 नंबर पे बैटिंग करने का मौका मिलता था | इस खिलाडी ने अपने जबरदस्त पर्दर्श से सबका दील जित लिया | कप्तान राना ने उनसे ओपनिंग करने को कहा और अगले मैच में अजमत खान ओपनिंग करने गये और नबाद 77 रन बनाए |
Fast Track Performance – अजमत खान अपने बैटिंग से ना सिर्फ सिवान में पर्चालित हैं बल्कि छपरा , गोपग्लंज , मोतिहारी , उत्तर प्रदेश .